कृषि सुधारों के नाम पर लाये गये तीन नये कानूनों की विसंगतियों को लेकर देश के किसान आंदोलित व आक्रोशित है. गुरुवार को ‘दिल्ली चलों’ नारे के साथ किसान देश भर से दिल्ली आये. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए दिल्ली की सीमा को बंद कर दिया था. सो वहीं किसान जम गये. यह बातें अखिल भारतीय किसान महासंघ के अध्यक्ष राजा राम त्रिपाठी ने सोशल नेटवर्किंग साइट के ज़रिये दी.

- हम सरकार के काले क़ानूनों के सामने झुकने वाले नही हैं: राजा राम त्रिपाठी चेयरमैन AIFA
नयी दिल्ली: कृषि सुधारों के नाम पर लाये गये तीन नये कानूनों की विसंगतियों को लेकर देश के किसान आंदोलित व आक्रोशित है. गुरुवार को ‘दिल्ली चलों’ नारे के साथ किसान देश भर से दिल्ली आये. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए दिल्ली की सीमा को बंद कर दिया था. सो वहीं किसान जम गये. यह बातें अखिल भारतीय किसान महासंघ के अध्यक्ष राजा राम त्रिपाठी ने सोशल नेटवर्किंग साइट के ज़रिये दी.
अखिल भारतीय किसान महासंघ के अध्यक्ष राजा राम त्रिपाठी ने कहा कि लाठी और आंसूगैस के गोले किसानों पर दागे गये. उन्हों ने कहा कि कुछ किसान तथा किसान नेता जंतर-मंतर तक पहुंच पाए, ज्यादातर गिरफ्तार कर लिये गये।
अखिल भारतीय किसान महासंघ के अध्यक्ष राजा राम त्रिपाठी ने कहा कि हम सरकार के काले क़ानूनों से राज़ी नही होने वाले हैं और न ही झुकने वाले हैं