? लानत है किसान विरोधियों को ~ डाॅ राजाराम त्रिपाठी ‼️

लानत है किसान विरोधियों को ‼️
● 111 दिनों से लगातार जारी एक मजबूत किसान आन्दोलन को बदनाम करने वाले सत्ता के दलालों, गोदी मीडिया के पत्तलकार, बिकाऊ पत्रकारों तथा षड्यंत्रकारी नेताओं को एक टीवी चैनल पर अखिल भारतीय किसान महासंघ ( आइफा) के संयोजक डाॅ राजाराम त्रिपाठी जी ने दबंग लहजे में फटकारते हुए कहा कि ~ लानत है ! हजार लानत है !!


देश के राष्ट्रीय चैनलों पर किसान, खेती किसानी की बेहतरी के मुद्दे, बेहतर बीज, अच्छे कृषि यंत्र, किसानों की आय की बढ़ोतरी के उपाय, अच्छी न्याय परक मंडियाँ,
अनाज, फल आदि का प्रसंस्करण, सब्जियों का भंडारण, कृषि उत्पादों का निर्यात, किसान असंतोष के कारण, किसान आंदोलन क्यों, कैसे होगा किसान आंदोलन का अंत ? आदि बिंदुओं पर चर्चा और बहस के बजाए… कौन किसान नेता क्या खा रहा है ? क्या पी रहा है ?सकहाँ सो रहा है ? इस पर चर्चा हो रही है और वह भी देश के राष्ट्रीय चैनलों पर ? अपवादों को छोड़कर, हमारा मीडिया लगभग पूरी तरह से जनविरोधी हो चला है। यह दुखद और रसातल की ओर फिसलन व पराभव का चरम नहीं तो और क्या है….???
● डॉ राजाराम त्रिपाठी की फटकार और सवालों को सटीक जवाब देने का साहस कोई नहीं कर सका।

? लानत है किसान विरोधियों को ~ डाॅ राजाराम त्रिपाठी ‼️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top